Homeताजा ख़बरमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिया भाजपा ने कशी कमर सीएम...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिया भाजपा ने कशी कमर सीएम शिवराज ने मंत्री, विधायकों से कहा- सोशल मीडिया पर होगा फोकस , बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है ,सरकार अपने सभी मंत्रियों और विधायकों से अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कह रही है, सोशल मीडिया की ताकत को देखते हुए शिवराज सरकार के मंत्रियों और विधायकों से तो यहां तक कहा गया कि उनके क्षेत्र में जितने वोटर है, उनमे कम से कम 5% वोटर को फॉलो करने चाहिए। इसके लिए सरकार सभी मंत्रियों को सोशल मीडिया की टीम तक उपलब्ध करा रही है।

7 फीसदी मंत्री सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर नहीं बढ़ा पाए

सरकार और संगठन ने सभी मंत्रियों से सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने को कहा है. हालांकि अब भी 7 फीसदी मंत्री ऐसा नहीं कर पाए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों समेत विधायकों को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने को कहा है. यही वजह है कि बीजेपी के कुछ मंत्री लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर भोपाल की कृष्णा गौर हर छोटी से छोटी बात अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करती नजर आती हैं। इस बीच हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सोशल मीडिया पर अपने हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर हमेशा पोस्ट करते रहते हैं.

विधायकों को भी सोशल मीडिया पर दिखाना होगा अपना परफॉर्मेंस

 

सरकार मंत्रियों को संसाधन उपलब्ध करा रही है ताकि वे सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हो सकें। मंत्रियों को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कहा गया है और बदले में सरकार ने सोशल मीडिया विश्लेषकों को उनके खातों की मदद के लिए नियुक्त किया है। अब तक, 93% मंत्रियों के उनके निर्वाचन क्षेत्रों में 5% मतदाताओं की तुलना में अधिक अनुयायी हैं। सरकार सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए मंत्रियों को प्रशिक्षण भी दे रही है।

 

संगठन भी कर चुका है ताकीद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि सभी विधायक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें और सरकार उन्हें आवश्यक संसाधनों के साथ मदद करेगी। वह चाहते हैं कि वे दिखाएं कि वे छह महीने में क्या कर सकते हैं और फिर और भी तेजी से काम करें।

 

विधायकों को भी सोशल मीडिया पर दिखाना होगा अपना परफॉर्मेंस

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments