Homeताजा ख़बरन्यू ज़ील फैशनवियर का भूमिपूजन, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसकी पूरे देश में...

न्यू ज़ील फैशनवियर का भूमिपूजन, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसकी पूरे देश में दुनिया में है साख

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, विदेशी मुद्रा भी भारत आएगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले की बदनावर तहसील में न्यू ज़ील फैशनवियर की इकाई का सीएम आवास से वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी इंडस्ट्री जिसकी पूरे देश में दुनिया में साख है। इसकी इकाई बदनावर में शुरू हो रही है। यहाँ बनने वाली वस्तुएँ पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होंगी और विदेशी मुद्रा भारत आएगी। साथ ही 12 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। इस इकाई के कारण इस क्षेत्र की स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आयेगा। प्रत्यक्ष रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से अनेक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

व्यापार बढ़ता है, तो समृद्धि आती है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों के पास पैसा आएगा, वेतन आएगा, तो बहनें खर्च करेंगी। यह पूरी चेन है, जब लोगों के पास पैसा आता है, तो बाजार जाते हैं, उसे खर्च करते हैं। इस तरह दुकानों और रेस्टोरेंट में जाने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसका सबको लाभ होगा। व्यापार बढ़ता है, तो समृद्धि आती है और पूंजी का निर्माण होता है। सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर लगातार उद्योग-धंधों को लाना, ताकि हम रोजगार के अवसर भी सृजित करें और अर्थव्यवस्था को भी बदल दें। शिवराज ने कहा कि हमारी विकास यात्राएं निरंतर जारी हैं और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई हैं। विकास यात्राओं को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अलग-अलग जिलों में नवाचार हो रहे हैं। जिनके कारण यात्रा बहुआयामी और बहुउपयोगी हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments