Homeताजा ख़बरपिता और बहन की हत्या के आरोप गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार...

पिता और बहन की हत्या के आरोप गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार है हत्यारा

इंदौर के नवलखा इलाके में किशोर धामंदे (76) और रमा अरोरा (53) की हत्या के आरोपी पुलिन उर्फ पुलकित को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पिता और बड़ी बहन की हत्या के बाद से वह फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार पुलिन की तलाश में अब तक 65 से ज्यादा लाल टू व्हीलर खंगाली जा चुकी हैं। जांच में पता चला कि उसने हत्या के तीसरे दिन बुधवार को अग्रवाल नगर में एक एटीएम से पहले 10 और फिर 5 हजार रुपए निकाले थे। तीन बहनों के बीच पुलिन परिवार का एकलौता बेटा था। उसकी तीनों बहनें इंदौर में ही रहती हैं।

क्या बीमारी है पुलकित को 
पुलकित को मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया है। इसमें व्यक्ति को भ्रम होते हैं। वह हर किसी को दुश्मन समझ सकता है। बीमारी के कारण आरोपी आक्रामक था पर अनजान लोगों से मुंह छुपाता था। पिता उसे दवा देते थे तो वह दवा नहीं खाता था और पिता के भोजन में ही उसे मिला देता था।

पिता करते थे बहुत प्यार
पिता पुलकित को बहुत प्यार करते थे। जब उन्हें मनोरोग का पता चला तो अपनी उम्रदराज पत्नी और छोटी बेटी के बजाय उन्होंने बेटे के साथ रहना चुना। पत्नी और सबसे छोटी बेटी को सिलिकॉन सिटी में अलग फ्लैट में भेज दिया था। पत्नी बेटे से नाराज रहती थी तो वह अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ अलग रहने लगीं थी। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए बाणगंगा अस्पताल में छह महीने उसका इलाज भी कराना पड़ा था। हालांकि, पिता खुद ही उसे वापस घर ले आए और अपने साथ रखने लगे। पिता किशोर के अलावा जिस बड़ी बहन रमा की हत्या हुई है, वह तलाकशुदा थी और पिता की देखरेख की खातीवाला टैंक से आती-जाती रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि रमा तो अपने पिता की देखरेख करने आती थी। वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे तो उनसे चलते-फिरते नहीं बनता था। रमा ही अपने पिता का ध्यान रखती। रहवासियों का कहना था कि उसकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी भाई ने उसकी जान ले ली।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments