Homeताजा ख़बरSehore News: सीसी रोड नहीं बनवाने पर गुस्साए एक ग्रामीण ने गुलखेड़ी...

Sehore News: सीसी रोड नहीं बनवाने पर गुस्साए एक ग्रामीण ने गुलखेड़ी सरपंच को दी जान से मरने की धमकी

Sehore News: सीहोर के गुलखेड़ी पंचायत में आने वाले ग्राम मूंजखेड़ा गांव में सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। रोड निर्माण के दौरान घर के दलान में सीसी रोड नहीं बनवाने पर गुस्साए एक ग्रामीण ने गुलखेड़ी सरपंच को न केवल जान से मारने की धमकी दी। वहीं, गांव में लगे सरपंच के पोस्टरों को फाड़ दिया। मामला श्यामपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुलखेड़ी के गांव मूंजखेड़ा का है।

बता दें कि फरियादी सरपंच अजय सिंह पिता दिलीप सिंह ठाकुर (37) निवासी ग्राम गुलखेड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में सरपंच ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे की बात है। मैं मेरी पंचायत के गांव मूंजखेड़ा गया था। ग्राम मूंजखेड़ा में रोड का काम चल रहा है। रोड निर्माण का काम देखने के दौरान ग्राम मूंजखेड़ा का मान सिंह मेवाडा पिता विजय सिंह मेवाडा मेरे पास आया और मुझसे बोला कि मेरे घर के सामने दलान में सीसी रोड कराओ। मैंने बोला कि मैंने पहले ही तुम्हारे आंगन में सीसी रोड करा दिया है।

इसी बात को लेकर मान सिंह मेवाडा ने मुझे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी कि तुझे गांव में काम नहीं करने दूंगा। वहीं, गांव के खंभे पर लगे मेरे पोस्टर फाड़ दिए। श्यामपुर पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर आरोपी मान सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments