Homeटेक्नोलॉजीजियो के बाद एयरटेल का आ गया 5जी, पढ़ें 5जी से कैसे...

जियो के बाद एयरटेल का आ गया 5जी, पढ़ें 5जी से कैसे बदलेगी आपकी दुनिया

  • उज्जैन और इंदौर में जियो ने 5जी की सेवाएं शुरू कर दी हैं
  • अन्य शहरों में भी 5जी की सेवाएं शुरू होने लगेंगी, तेज गति से इंटरनेट चला सकेंगे

भोपाल। देशभर में 5जी को लेकर उत्साह है और सर्विस प्रदाता कंपनियां भी इसकी जोरशोर से तैयारियों में जुटी हैं। मध्यप्रदेश को ही देखें तो उज्जैन और इंदौर में जियो ने 5जी की सेवाएं शुरू कर दी हैं। जियो के बाद अब एयरटेल ने भी इंदौर में 5जी की सेवाएं शुरू करने का एलान कर दिया है। इसके बाद अन्य शहरों में भी 5जी की सेवाएं शुरू होने लगेंगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसके लिए उपभोक्ताओं को क्या करना पड़ेगा। क्या उन्हें अपने पुराने मोबाइल पर यह सेवा मिलेगी या फिर मोबाइल के साथ-साथ सिम भी बदलनी पड़ेगी। आईए जानते हैं क्या करना होगा आपको-

फोन बदलें, सिम वही रहेगी

अगर आप 5जी की सेवाओं का आनंद उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपनी जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी। किसी भी कंपनी की 5जी उस स्मार्ट फोन पर काम करेगी, जो 5जी होगा। इससे आप तेज गति का इंटरनेट चला सकेंगे। सिम को बदलने की जरूरत नहीं होगा, बल्कि मौजूदा 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है। एयरटेल का 5जी प्लस सभी एंड्राइड और एप्पल समर्थित 5जी उपकरणों पर काम करेगा।

20-30 गुना होगी स्पीड

एयरटेल के सीईओ सुजय चक्रवर्ती का कहना है कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा। 5जी प्लस में एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज़ एक्सेस सक्षम करेगा।

5जी से यह बदलेगा

अगर आप 4जी की धीमी गति से परेशान हैं तो 5जी आपको बेहतर स्पीड देगा। इसकी डाउनलोड स्पीड अधिकतम 10 जीबीपीएस तक जा सकती है। हाई क्वॉलिटी के वीडियोज बहुत कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे।

  • 5जी की हाई स्पीड के कारण वेबसाइटें भी जल्दी खुलेंगी और वीडियो कॉल्स में कोई बाधा नहीं आएगी, बफरिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
  • 5जी की तेज स्पीड गेमिंग के अनुभव को बेहतरीन कर देगी। वर्चुअल रिएल्टी सेक्टर में तेजी आएगी।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स जैसे इनोवेशन के क्षेत्र को 5जी से बड़ी मदद मिलेगी।
  • 5जी से शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में क्रांति आएगी। ऑनलाइन क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन और अस्पतालों में इलाज एवं ऑपरेशन तक में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments