Homeजबलपुरमां के आंचल से मासूम को छीनकर 3 साल की बच्ची को...

मां के आंचल से मासूम को छीनकर 3 साल की बच्ची को ले गया था दरिंदा..!

  • शहपुरा थानांतर्गत मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की की सनसनीखेज घटना का खुलासा, आरोपी हल्कु गोंड गिरफ्तार
  • एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जाते-जाते सुलझाया केस, क्राईम ब्रांच और पुलिस की 10 टीमें गठित कर तलाशी में लगाई थीं

जबलपुर। थाना शहपुरा में 22-3-23 को एक शर्मनाक घटना हुई थी। यहां 30 वर्षीय महिला खेत में बने मकान में पति एवं बच्चों के साथ मजदूरी करती थी। रात लगभग 12 बजे उसके पति ने पानी की मोटर चालू की थी। इसके बाद सभी सो गए थे। रात 2.30 बजे नींद खुली तो देखा कि उसकी 3 वर्षिय बेटी बिस्तर में नहीं थी। उसने अपने पति को उठाया आसपास ढूंढा। लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। परिवार और ग्रामीण मिलकर रातभर ढूंढते रहे। सुबह लगभग 6 बजे मासूम खेत में लगी बेरी की तरफ से आ रही थी। मां ने दौडक़र 3 वर्षीय बेटी को पकड़ा तो देखा तो उसके होश उड़ गए। मासूम बेटी से पूछा वह कि रात में कोई गोद में उठाकर ले गया था। परिवार के लोगों ने घर के बाहर शराब का पाव व किसी की चप्पल देखी। किसी अज्ञात ने उसकी 03 वर्षीय बेटी को मां के पास से उठाकर ले जाकर दुराचार किया। पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इस मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 10 टीमें बनाईं और अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
एसपी ने चुनौती के रूप में ली घटना
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी स्वयं मौके पर पहुंचे। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान खेत में बने मकान के बाहर आरोपी की बहादुर कंपनी की हवाई चप्पल एवं एक पॉलीथीन में लगभग 250 ग्राम चिकिन (कच्चा) व एक देशी शराब का पाव मिला। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उपरोक्त सनसनीखेज घटना को चुनौती के रूप में लेते हुये घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. पाटन सारिका पाण्डे, एसडीओपी सिहोरा मति भावना मरावी के पर्यवेक्षण में क्राईम ब्रांच तथा पाटन संभाग, बरगी संभाग एंव सिहोरा संभाग की 10 टीमें गठित कर लगाईं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिये गये टास्ट व की गयी कार्यवाही की स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग की गयी।
ऐसे पकड़ा गया दरिंदा
गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, घटना स्थल खेत में बने मकान के आसपास के गॉव नटवारा, डोभी, बरगी, सुरई, बम्हनौदा में प्रत्येक घरों में टीमों के द्वारा जाकर घटना स्थल पर मिली बहादुर कम्पनी की हवाई चप्पल के सम्बंध में पूछताछ की गयी। साथ ही चिकिन बेचने वालों फुटेज में मिले हुलिये के सम्बंध में जानकारी ली गयी। पतासाजी के संदेही हल्कू गौड़ पिता कल्लू गौड़ उम्र 22 वर्ष आसपास ही रहता था। उसको अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो 21-3-23 की रात्रि में मां के बाजू में सो रही 3 वर्षिय बच्ची को उठाकर टपरिया के पीछे लगभग 200 मीटर दूर गन्ने के खेत मे ले जाकर गलत काम करना स्वीकार किया गया। आरोपी हल्कू गौड़ की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है जिसे 27-3-2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
03 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शहपुरा श्यामलाल वर्मा, थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान तथा थाना शहपुरा में पदस्थ उप निरीक्षक आर.के. तिवारी, उप निरीक्षक राम सनोडिया, सहायक उप निरीक्षक अलोक सिंह, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम आरक्षक प्रमोद पटेल, दीपक, वीरेन्द्र, मनु, विजय बरकडे, रोहित, राहुल, विकाश, गौरव, महिला आरक्षक सुदीपा, विशाखा, चंदा, सैनिक शिवनारायण, मुकेश, क्राईम ब्रांच सहायक उप निरीक्षक राम स्नेह शर्मा, राजेन्द्र बिलोहा, अजय पाण्डे, धनंज सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद, राकेश सिंह, ब्रम्हप्रकाश, अमित वास्तव, आरक्षक मोहित, मुकुल, विरेन्द्र, मुकेश परिहार, रंजीत यादव, राजेश, सायवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक आशीष गौर, आदित्य, अभिषेक, पुलिस लाईन जबलुपर के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकान्त मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेन्द्र, आरक्षक रजनीश, थाना भेडाघाट के प्रधान आरक्षक जयशंकर, थाना चरगवां के आरक्षक अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments