Homeताजा ख़बरदीवाली से पहले मिल गई अपनी छत.. 4.50 लाख परिवारों को खुशियों...

दीवाली से पहले मिल गई अपनी छत.. 4.50 लाख परिवारों को खुशियों का उपहार

भोपाल। मप्र के सतना जिले में पीएम आवास योजना के अंतर्गत कार्यक्रम से वर्चुअली जुडक़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4.50 लाख लोगों का गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सतना आए। शिवराज ने धनतेरत के दिन होने वाले गृह प्रवेश को यादगार बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक यादगार पल है, जिसका इंतजार लाखों परिवार कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन गरीब परिवारों को दीवाली से पहले अपनी छत दे दी है। धनतेरस के दिन इन परिवारों को गृह प्रवेश मिल गया और दीपोत्सव इनके लिए अपार खुशियां लेकर आया है।
गोवर्धन पूजा करें और प्रकृति को सहेजें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पूजा के माध्यम से दिया प्रकृति को सजेहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हम सब को संदेश दिया था कि पेड़, पौधे, पर्वत.. यह प्रकृति है। इनके बिना हमारी जिंदगी नहीं चल सकती। भगवान श्रीकृष्ण के इस संदेश के आधार पर हम गोवर्धन पूजा घर में तो करते ही हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से यह पूजा कर प्रकृति को बचाने का संदेश जन-जन को देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments