Homeटेक्नोलॉजीबिना किसी इंटरनेट के भी देख सकते है मोबाईल में यूट्यूब जान...

बिना किसी इंटरनेट के भी देख सकते है मोबाईल में यूट्यूब जान लीजिए यह ट्रिक

Youtube का इस्तेमाल आज प्रत्येक मोबाइल यूजर कर रहा है। एंड्रॉयड फोन में तो Youtube एप प्री-इंस्टॉल आता है, लेकिन आईफोन वाले इसे इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। ऐसी जगह पर हमें Youtube पर वीडियोज देखने में दिक्कत हो जाती है। इसके लिए एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट भी Youtube का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं…

ऑफलाइन मोड करेगा मदद

बिना इंटरनेट वीडियोज देखने के लिए आप Youtube के ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकता है। इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद आप अपने पसंद के वीडियोज को ऑफलाइन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में उसे बिना इंटरनेट देख सकते हैं।

ऑफलाइन मोड में वीडियो को देखने के लिए पहले यूट्यब वीडियो को सेव करें। अब वीडियो प्ले होने के बाद नीचे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा। इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आप जिस वीडियो क्वॉलिटी में यूट्यूब वीडियो सेव करना चाहते हैं, उसका विकल्प दिया जाएगा।

इनमें आपको इंटरनेट डाटा या वाई-फाई के हिसाब से लो (144पी), मीडियम (360पी), हाई (720पी), फुल एचडी (1080पी) के विकल्प नजर आएंगे। अगर आप ज्यादा हाई क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करते हैं तो आपका इंटरनेट डाटा ज्यादा खर्च होगा। एक बार डाउनलोड होने के बाद आप कहीं भी बिना इंटरनेट डाटा के यूट्यूब वीडियो को प्ले कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments