शिवराज ने सीएम आवास, भूपेश बघेल ने परिवार के साथ खेली होली
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान होली की धूम रही। बड़ी संख्या में विधायक और अन्य लोग में मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और फूलों की होली खेली। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा- होली यानि उत्साह, उमंग और उल्लास..होली यानि रंग, गुलाल, स्नेह और प्यार..होली यानि खुशियों का त्योहार.. सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे। रंगोत्सव शुभ हो। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने घर में परिवार के साथ होली खेली उन्होंने ट्विटर पर लिखा सब अपने-अपने घर में होली खेले।
Read more