HomeऑटोमोबाईलMahindra XUV300: महिंद्रा की कम्पैक्ट एक्सयूवी300 की डिमांड बढ़ी, जानिए फीचर और...

Mahindra XUV300: महिंद्रा की कम्पैक्ट एक्सयूवी300 की डिमांड बढ़ी, जानिए फीचर और प्राइस

भारत में लगातार कुछ वर्षों से एक्सयूवी सैगमेंट की गाड़ियों की डिमांड में काफी बढ़ती जा रही है ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनी एक्सयूवी सैगमेंट की गाड़ियों के निर्माण में निरंतर काफी काम कर रही है जिसमें महेन्द्रा, टोयोटा, मारुति सूजकी, फोर्ड, हुंडाई शामिल है लिकीन इस वक्त कुछ वर्ष पहले लॉन्च हुई महिंद्रा की कम्पैक्ट एक्सयूवी300 की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

औटोकार प्रोफेशनल में लिखी एक रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा कंपनी ने सब-कम्पैक्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 की लॉन्चिंग डेट से अभी तक 2 लाख कार की बिक्री कर चुकी है। जिससे महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एक्सयूवी की श्रेणी में शामिल हो गई है।

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को कुछ महीनों का इंतजार भी करना पड़ रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी300 में कंपनी ने ऐसे कई फीचर्स दिए है जो इस सेगमेंट की किसी भी अन्य कार में नहीं है। इस कारण महिंद्रा एक्सयूवी300 की डिमांड लगातार बढ़ रही है। आइये जानते है, महिंद्रा एक्सयूवी300 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन,फीचर्स एवं कीमत के बारें में…

महिंद्रा की सब-कम्पैक्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 ग्राहकों को कंपनी ने डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतरा है जिसका डीजल इंजन 1497 सीसी के साथ अधिकतम टॉर्क 300nm@1500-2500rpm मिलता है, वही एक्सयूवी300 पेट्रोल इंजन 1197 सीसी , 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, के साथ मिलता है जो की अधिकतम 200 nm @ 1500-3500 rpm टॉर्क उत्पन्न करता है। वही महिंद्रा एक्सयूवी300 मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 में इसी सैगमेंट और रैन्ज की अन्य कार से कईकार के मुकाबले कई शानदार फीचर्स दिए गया है जो इस कार को अन्य कार से अलग करते है जैसे इस कार का पावर स्टीयरिंग, 7 इंच का फूल टच डिस्प्ले 4 स्पीकर के साथ, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी300 में सुरक्षा की दृष्टि कंपनी ने 7 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, चारों टायरों में डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया हैं जो कि किसी ग्राहक के लिए काफी अहम होते है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत ( Mahindra XUV300 Price)

महिंद्रा एक्सयूवी300 बाजार में डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में कूल 8 वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है। जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल इंजन के बैस वेरियंट W2 1.2 पेट्रोल मैनुअल की कीमत 7.99 लाख रुपये है जबकि पेट्रोल इंजन के टॉप वेरियंटw8 (o) 1.2 पेट्रोल एएमटी दोहरा रंग की कीमत 13.46 लाख रुपये है। वही यदि महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल इंजन के बैस वेरियंट w4 1.5 डीज़ल मैनुअल की कीमत 10.22 लाख रुपये है जबकि डीजल इंजन के टॉप वेरियंटw8 (o) 1.5 डीज़ल एएमटी दोहरा रंग की कीमत 14.76 लाख रुपये है। (सभी कीमत एक्स शो रूम कीमत)

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments