Homeमध्यप्रदेशकई राज्यों में होने वाली हॉर्स ट्रेडिंग जनपद और जिला तक पहुंची

कई राज्यों में होने वाली हॉर्स ट्रेडिंग जनपद और जिला तक पहुंची

जबलपुर। जनता ने तो अपना काम कर दिया और अपना अमूल्य वोट देकर नेताओं को जिता भी दिया। अब जनप्रतिनिधियों की बारी थी कि वे निष्काम भाव से जनता की सेवा में जुट जाते, योजना बनाते और मतदाताओं का आभार जताते। लेकिन ऐसा भला होता कहां है। चुनाव से पहले चरणों में गिरने वाले नेता चुनाव के बाद जनता को नौकर और खुद को पांच साल के लिए मालिक समझ बैठते हैं। यही वजह है कि कुछ में होने वाली हॉर्स ट्रेडिंग अब ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और जनपद पंचायत तक पहुंच गई है। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रलोभन देना, पैसे देना आम बात हो चुकी है।
दबंग विधायक पर लगे आरोप
सिवनी जिले की लखनादौन जनपद पंचायत में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 4 जनपद सदस्यों को गायब करने के आरोप लगे हैं। गोंगपा के नेताओं ने सिवनी विधायक दिनेश मुनमुन राय पर सदस्यों को गायब कराने के आरोप लगाए हैं, ताकि अपने समर्थक को जनपद उपाध्यक्ष बनाया जा सके। गोंगपा नेताओं ने कहा कि उन्हें 1-1 लाख रूपए भी दिए गए हैं। ये रूपए उन्होंने मीडिया को भी दिखाए। साथ ही किशोर यादव व जनपद सदस्य दीपक निगम पर ये रूपए देने के आरोप लगाए हैं। हालांकि गोंगपा ने अभी इसकी शिकायत नहीं की है। लेकिन इससे यह साबित होता है कि जनपद और जिला पंचायत समेत नगर पालिका में भी हॉर्स ट्रेडिंग का खेल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments