Homeजबलपुरमदनमहल दशमेश द्वार के पास टेंट हाउस गोदाम में लगी आग

मदनमहल दशमेश द्वार के पास टेंट हाउस गोदाम में लगी आग

जबलपुर। शहर के मदनमहल स्थित दशमेश द्वार के समीप बने टेंट हाउस गोदाम में बुधवार की देर रात 2 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग कर्मचारियों ने 8 गाडिय़ों की मदद से 3 से 4 घण्टे में काबू पाया। प्रथम दृष्टया यह अग्नि दुर्घटना का कारण आतिशबाजी होना बताया जा रहा है। जैसा कि घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने बताया कि टेंट हाउस गोदाम, फ्लावर टेंट हाउस का है। इसके मालिक अनिल सैनी ने हिट वॉइस से बात करते हुये विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि संभवत: यह आतिशबाजी की वजह से लगी हो सकती है। घटना में 30 से 35 लाख रूपए की क्षति होने का अनुमान है जिसमें कि दो मारुति वैन भी जलकर खाक हो गईं। देर रात हुई इस घटना से आसपास रहने वाले नागरिक इसकी भीषणता को देख घबरा गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments