- सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोविड टेस्ट हुआ, 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंच चुके हैं। लेकिन इसके पहले ही कोरोना ने भोपाल में दस्तक दे दी। उनकी कान्फ्रेंस और दौर से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे अब कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली जा चुके हैं। इसी बीच सुरक्षा से जुड़े 22 अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी भोपाल में इतने मरीज एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। बहरहाल कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। पीएम के दौरे के बाद कोविड गाइडलाइन पर एक बार फिर से विचार हो सकता है। क्योंकि देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी हो गया है।
राहत : किसी में गंभीर लक्षण नहीं
प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस और उनकी सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, नौसेना प्रमुख को मिलाकर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। राहत की बात यह है कि किसी में गंभीर लक्षण नहीं हैं।
तामझाम रद, सीएम ने किया रिसीव
मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत की तैयारी थी। पीएम का रोड शो भी होना था, लेकिन इंदौर में बावड़ी में गिरकर 36 लोगों की मौत के बाद सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। राजाभोज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव किया। गौरतलब है कि मप्र में इसी वर्ष के अंत तक चुनाव होने हैं। सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है।