हैदराबाद से मुरमुरा की आड़ में लेकर आ रहे थे 10 लाख का गंजा
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने हैदराबाद से ट्रक में लोड होकर आ रहा 6 क्विंटल गांजा जप्त किया है। बरगी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमें मुरमुरा लोड हुआ है और वह हैदराबाद से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है जिसमें कि मादक पदार्थ भरा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बरगी में बैरिकेड लगाकर ट्रकों रोक कर जब जांच की तो एक ट्रक में बहुत सारा माल लोड था माल की जांच की गई तो बोरों में मुरमुरा भरा हुआ था और बोरों में मुरमुरे के साथ गांजा भरा हुआ था। पकड़े गये माल की कीमत 10 लाख बताई जा रही है।
गांजे की भनक किसी को ना लगे इसलिए उसमें ऊपर से सेंट लगा दिया गया था, ताकि खुशबू से किसी को इसका पता ना चल सके। पुलिस ने ट्रक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राघवेंद्र पांडे और राजेंद्र यादव दोनों हैदराबाद से ट्रक को लोड करके उत्तर प्रदेश के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।