Homeताजा ख़बरजबलपुर में 1 लाख 16 हजार आवेदन हुए ऑनलाइन, गढ़ा में जुटी...

जबलपुर में 1 लाख 16 हजार आवेदन हुए ऑनलाइन, गढ़ा में जुटी टीम

जबलपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुए आवेदनों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुँच गई है। योजना के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे शिविरों में शनिवार को रात 8 बजे तक 18 हजार 445 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 16 हजार 130 पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं गढ़ा में भी अधिकारियों की टीम लाड़ली बहनाओं के फार्म भरवाने में जुटी हुई है। नगर निगम की टीम में अधिकारी विजय स्थापक, ट्विंकल शुक्ला और स्वेता डेहरिया की ने सैकड़ों महिलाओं के फार्म भरवाए। इसके साथ ही हितग्राहियों को समस्याएं आ रही थीं, उनका निदान भी किया।
30 अप्रैल तक है अवसर
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ की गई थी। आवेदन प्राप्त करने जिले ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं। है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी।
जिले की यह है स्थिति

  • नगर निगम जबलपुर में 27 हजार 500
  • जनपद पंचायत मझौली में 13 हजार 947
  • जनपद पंचायत पाटन में 11 हजार 696
  • जनपद पंचायत शहपुरा में 11 हजार 655
  • जनपद पंचायत जबलपुर में 11 हजार 154
  • जनपद पंचायत सिहोरा में 10 हजार 511
  • जनपद पंचायत कुंडम में 10 हजार 205
  • जनपद पंचायत पनागर में 9 हजार 263
  • नगर पालिका सिहोरा में 3 हजार 269
  • नगर परिषद पाटन में 1 हजार 147
  • जबलपुर केंट में 1 हजार 006
  • नगर परिषद मझौली में 992
  • नगर परिषद कटंगी में 955
  • नगर परिषद बरेला में 890
  • नगर परिषद शहपुरा में 730
  • नगर पालिका पनागर में 665
  • नगर परिषद भेड़ाघाट में 545 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments